


बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त नाबालिग लड़की की मां ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि राहुल सांखला ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री का पीछा किया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी नाबालिग लड़की के सीने पर हाथ रखने का प्रयास किया। नाबालिग ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।