


बीकानेर। नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना महाजन क्षेत्र की कंवर सेन लिफ्ट नहर की है। इस संबंध में मृतक के भाई महाजन वार्ड नंबर 15 निवासी अख्तर हुसैन ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई अजय खां रेल्वे स्टेशन से घर आ रहा था। बीच रास्ते में नहर से पानी पीने लगा। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण उसका भाई अजय खां नहर में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।