उधार रुपए वापिस लेने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला

Young man who went to return borrowed money attacked with sharp weapon
Spread the love

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में उधारी के रुपए मांगने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में घायल युवक के गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार पुष्करणा स्टेडियम के पास ब्रह्मपुरी चौक निवासी मुकेश व्यास पुत्र नथमल व्यास अपने भाई भरत व्यास के साथ पुष्करणा स्टेडियम के पास राम-लखन लाइट डेकोरेशन की दुकान करने वाले नथानियो की सराय निवासी बिठ्ठल जोशी से उधार दिए हुए रुपए मांगने गया था। इस दौरान दोनों में आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद बि_ल जोशी ने मुकेश पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। अपने ऊपर वार से बचने के दौरान मुकेश जमीन पर गिर गया इस दौरान बिठ्ठल जोशी ने धारदार हथियार से उसके पैरो पर कई वार किए। जिससे मुकेश के पैर में चोटें आई हैं। गंभीर हालत में घायल मुकेश को उसका भाई भरत व्यास पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर मुकेश का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर नयाशहर पुलिस थानाधिकारी विक्रम तिवारी मय जाब्ता ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घायल मुकेश के बयान लिए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.