


बीकानेर। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। युवक के पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में दो जनों को नामजद किया है।
हमले में घायल युवक पुनीत (22) पुत्र मान सिंह है। जो कि मेहरों के मोहल्ले का वाशिंदा है। इसने अपने पर्चा बयान में बताया कि आरोपियों से उसकी पुरानी रंजिश है। बताया गया कि पिछले माह ही उसका आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते आरोपी मयंक उर्फ गोलू व पूर्ण सिंह ने अम्बेडकर भवन के नजदीक आठ दिसम्बर को उसको जान से मार देने की नियत से उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।