


बीकानेर। जिले के श्रीडंूगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन फाटक से करीब 200 मीटर रतनगढ़ की ओर एक युवक ने वहां से गुजर रही मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मुआवना कर शव को मोर्चरी में रखवाया। इस घटना के बाद रेलवे फाटक पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिससे यातायात जाम की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भंयकर था कि शव के कई टुकड़े हो गए। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।