


बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के उदरासर गांव में कुंड में डूबने से 29 वर्षीय अनाराम पुत्र उदाराम की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई सरदाराराम ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई खेत में कृषि कार्य कर रहा था और पानी निकालते समय पैर फिसलने से कुंड में गिर गया जिससे की उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी की भी 28 जून को श्मशान की कुंड में डूबने से मौत हो गई थी।