


बीकानेर। डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग मृतक के चाचा ने जामसर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक केसरदेसर जाटाना निवासी मोहम्मद अली पुत्र बीरबल खां ने रिपोर्ट दी है कि 17 दिसम्बर को उसका भतीजा इमरान डिग्गी में से पानी निकाल रहा था। उसी दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।