


बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में जलदाय विभाग की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त रामदेव नाई (30) पुत्र शंकरलाल नाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र स्थित जैतपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की पानी की डिग्गी के पास एक मोटरसाइकिल व मोबाइल मिला। इस पर डिग्गी में देखा तो युवक की लाश नजर आई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर महाजन पुलिस पहुंची और गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा दिया।