


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के करणीनगर इलाके में शुक्रवार की देर रात ट्रेक्टर-बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करणीनगर क्षेत्र में देर रात्रि एक ट्रेक्टर व बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रानी बाजार इलाके के 34 वर्षीय संजय तंवर पुत्र मूलचंद तंवर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।