


बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रात एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बरैली निवासी इरशाद खां पुत्र अब्दुल खां ने बीती रात को ट्यूवबैल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह परिवार पिछले पांच सालों से अक्कासर में खेती का काम करता है। मृतक अविवाहित था, जो कि मानसिक रूप से बीमार था। बीती रात को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।