चाकू से वार कर युवक की हत्या, जल्द हो सकता है खुलासा

E-Mitra center operator was beaten all day, death due to serious injury
Spread the love

बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात्रि एक युवकी की छह युवकों ने मिलकर दर्दनाक हत्या कर दी। युवकों ने मृतक के शरीर पर चाकू से बार-बार वार कर हत्या की है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर में जयपुर रोड स्थित वैष्णो धाम के पास रहने वाले युवक गौरीशंकर पुत्र त्रिलोकनाथ की सेरुणा थाना क्षेत्र में हाइवे के आसपास ही हमला किया गया। उसकी छाती पर चाकू से वार किए गए, जिससे वो गंभीर घायल हो गया। उसे राहगीर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। गौरीशंकर मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ के बरजांगसर गांव का रहने वाला है। रात में घटना की जानकारी मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने राजमार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवा दी थी। इस दौरान एक ही मोटर साइकिल पर पांच युवकों के जाने की रिपोर्ट सांडवा पुलिस को मिली। सांडवा पुलिस ने इन सभी को पकड़कर बीकानेर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply