चिलचिलाजी धूप में अनूठे अंदाज में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन

Youth protests in unique style in scorching sun
Spread the love

बीकानेर। प्रदेशभर में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एक ओर नई-नई योजनायें लागू कर रही है। वहीं प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने कोलायत में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मांग को लेकर युवाओं ने एक अनूठे अंदाज में विरोध जताया। कोलायत उपखंड मुख्यालय पर कुछ युवाओं ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में खोले जा रहे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मांग को लेकर कोलायत विकास मंच ने कोलायत उपखंड कार्यालय के आगे 1 घंटे चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कोलायत विकास मंच के खियाराम सेन ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान में खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय जो कि उपखंड मुख्यालय होते हुए भी नहीं खोलने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर पूर्व में कोलायत विकास मंच के द्वारा तहसीलदार और उपखंड अधिकारी कोलायत के द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था। जिस पर ध्यान नही देने पर लोगो ने 1 घंटे धूप में खड़े रहकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान मुरलीधर सैन, अधिवक्ता अरुण राठौड़ , एडवोकेट नरेंद्र सिंह राठौड़, किशोर पुरोहित, धर्मवीर गिरी, सुरेश सेवग, गोपाल रामावत, शीशपाल बिश्नोई, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय, भगाराम ढाल, राहुल खत्री आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply