


बीकानेर। ट्रक टेलर से बैटरी चोरी का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। वार्ड नंबर 18 निवासी गोपी किशन पानेचा ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसका घर भगत सिंह कॉलोनी में है। उसके घर के आगे ट्रक खड़ा था।
13 फरवरी को रात 12.30 बजे सोमलसर महीराम जाट अपनी बाइक लेकर उसके घर के आगे आया और घर के आगे खड़े ट्रक में से दो बैटरी उतार कर लेकर चला गया। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वो आते और जाते हुए दिखाई दे रहा है। थानाधिकारी राजीव रॉयल ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की रही है।