


इस महाविद्यालय में पेपर देने आए परीक्षार्थी के युवकों ने की मारपीट
बीकानेर । पेपर देने कॉलेज आए एक परीक्षार्थी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। पीडि़त समंदसर निवासी विकास पुत्र देवीलाल ब्राह्मण ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 23 अप्रैल को दोपहर 12:51 पर वह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के निजी महाविद्यालय में बीए की परीक्षा का पेपर देकर मुख्य द्वार से बाहर आया। उस वक्त इसी गांव के संतोष पुत्र रूपाराम खाती, रामप्रसाद पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण और तीन अन्य व्यक्तियों ने मुझे रोका और जान से मारने की नीयत से गाल पर चाकू मारा और फिर लोहे के सरिए से सिर पर वार किया।