संभागीय आयुक्त ने किया बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का दौरा

Spread the love

बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में साफ सफाई, बुनियादी सुविधाएं विकसित करने और सघन पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त ने सोमवार को रीको और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ रीको इस क्षेत्र नाली, सड़क, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित आवश्यक सुविधाओं का विकास करें। उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने की आवश्यकता है इसके लिए संबंधित एजेंसियों को मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ मिलकर सघन पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के मद्देनजर यहां व्यापक तौर पर पौधारोपण किया जाए, जिससे क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट डेवलप किया जा सके। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.