


बीकानेर। बीकानेर के हृदय स्थल माने जाने वाले कोटगेट पर यातायात दबाव बना रहता है। आज कोटगेटगेट औऱ सांखला फाटक के बंद होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। दरअसल कोटगेट औऱ सांखला रेलवे फाटक के बीच एक इंजन के खराब होने की वजह से दोनों रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद कर दिए गए जिसके चलते यातायात बाधित हो गया।