


बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाही करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार देशनोक पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए देशनोक के मातेश्वरी होटल के पास दो बदमाशों बनवारी लाल पुत्र लीलाधर निवासी छोटी सांगू, पीएस खुनखणा व रघवीर सिंह पुत्र सुखसिंह निवासी पिंडवा,पीएस खुनखणा को पकड़ा है। इन दोनों के पास से तीन जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा भी बरमाद किया गया है .
पुलिस के अनुसार यह दोनों नोखा में किसी बड़ी वारदात करने की फ़िराक में थे। पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होने से टल गयी। फ़िलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हे। पूछताछ में कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।