007 गैंग ने लूट की वारदातों को दिया अंजाम, एसपी ने किया खुलासा

Spread the love

बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों ने लूट, नकबजनी डकैती की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने वृत्ताधिकरी पवन मीणा, सुभाष शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी नयाशहर, बीछवाल, कोटगेट, कोतवाली ने थाना इलाका में हुई वारदातों में शामिल गैंग को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन किया जिसमें उनि संदीप कुमार, पिंकी गंगवाल उनि, मनोज कुमार उनि, डीएसटी टीम बीकानेर व साईबर में कार्यरत दलीप सिंह ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 29 अगस्त को नरेन्द्र जागिड़ पुत्र श्रीपाल जागिड निवासी ढढारिया जो एयरटेल पेंमेट बैक में कलेक्शन एजेन्ट की रकम 1&5000 रु. लेकर बाबूलाल फाटक पुलिस से निकलर रेलवे कॉलोनी लालगढ़ पहुंचा तो सड़क पर पानी था। तभी रेलवे अस्पताल के पास से तीन युवक बाइक पर आये और युवक को पानी में धक्का देकर 1&5000 रुपये नगद व अन्य सामान मारपीट की लूट कर ले गये मामला दर्ज होने के बाद जांच उपनिरीक्षक मनोज कुमार को दी गई। गठित टीम द्वारा मामले में एक नाबालिग को दस्तयाब कर घटना का खुलासा किया है।
दूसरे मामले में नोखा थाना में &0& के तहत मामला दर्ज हुआ जिसमें सीताराम पुत्र पुनमचंद ने अपने ऊपर जानलेवा हमले होने का बताया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लेकिन नाम पते जानकारी नहीं होने पर अब तक ये सभी अज्ञात थे। डकैती की घटना में दौरान ही पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर इस जानलेवा हमले की घटना में 10 आरोपी का स्कार्पियों गाड़ी की तस्दीक की जा चुकी है।
आरोपियों का वारदात करने का तरीका
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए छह व्यक्तियों का एक ग्रुप बनाया तथा शहर बीकानेर में नगदी तथा कीमती सामाना को ले जाने युवकों पर रैकी करते तथा अपने साथियों के साथ उसकी गतिविधियों पर नजर रखते थे फिर मौका देखकर सूनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे।
इन आरोपियों को पकड़ा
रियाज खान उर्फ आदिल पुत्र जाकिर खान निवासी रामपुरा, अस्फाक पुत्र सफी खान निवासी नोखा, विमल मोयल पुत्र अशोक कुमार मोयल निवासी रामपुरा बस्ती लाल गढ़,अजित सिंह पुत्र शिवसिंह निवासी महाजन हाल बीकानेर रामपुरा बस्ती,लालाराम पुत्र पूनमचंद निवासी सुरपुर वहीं एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply