


बीकानेर। बीकानेर में पंचायत चुनावों को लेकर चुनाव में शराब को खपाने के उद्देश्य से अवैध शराब का धंधा भी परवान पर है। जिस पर शिकंजा कसते हुए कोलायत क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है। कोलायत थानाधिकारी विकास विश्नोई ने देर रात दो जनों को अवैधर शराब की 127 पेटियां सहित पिकअप जब्त किया है। विश्नोई ने इस मामले दीपू शर्मा व कपित को पकड़ा है।