


बीकानेर। जिले में बुधवार को 114 पॉजिटिव के बाद आएं 23 पॉजिटिव खतूरिया कॉलोनी,बड़ा बाजार,शिवबाड़ी,आचार्य चौक से दो,पवनपुरी,नोखा,इन्द्रा कॉलोनी,फडबाजार,पवनपुरी,लालगढ़,गोपेश्वर बस्ती से तीन,एमडीवी कॉलोनी से तीन,करमीसर,रंगा कॉलोनी,नृसिंह भवन के सामने,साले की होली व दो अन्य शामिल है।