


बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत रानी बाजार स्थित एक भुजिया-पापड़ा फैक्ट्री में 15 लाख रुपये का माल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रानीबाजार निवासी संदीप अग्रवाल पुत्र केदारचंद ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि रानी बाजार इंडस्ट्रीयल ऐरिया स्थित उसकी बीकानेर भुजिया-पापड़ फैक्ट्री है। जिसमें 7-8 महीनों से दीनबंधु बर्मन व सुरेन्द्र महात्मा ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचकर लगभग 15 लाख रुपये के सामान चोरी कर ले गए। जिसमें दाल, साजी हींग व अन्य मसाले शामिल है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।