16 साल की बालिका को अगवा कर 20 दिनों तक किया गैंगरेप

12th youth gang-raped after kidnapping 12th student studying tuition
Spread the love

चूरू।  जिले में भी रेप की घटना का खुलासा हुआ है। यहां जिले के एक गांव में बावरिया जाति की कथित 16 साल की बालिका के साथ रेप की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस युवती को अगवा कर 20 दिनों तक नशीला पदार्थ देकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। अब इस मामले में महिला थाना पुलिस में जगदीश और छोटू के खिलाफ खुद बालिका को अगवा कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
पीडि़ता ने कहा- एक कार आकर रूकी और किया अगवा
पीडिता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया जायेगा। महिला थाना पुलिस को दी गयी रिपोर्ट के मुताबिक 6 सितम्बर को वह अपने गांव के बीहड में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान एक कार आकर रूकी, जिसमें तीन लोग सवार थे। इससे पहले कुछ समझ पाती कार में सवार जगदीश और छोटू ने उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया ।
20 दिनों तक किया बलात्कार
पीडि़ता ने बताया कि इसके बाद आरोपी राजलदेसर में एक खेत में बने झौपड़े में ले गये। जहां उसे बंधक बनाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बीस दिनों तक उससे बलात्कार करते रहे। आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडिता ने बताया कि किसी तरह उनके चुंगल से बचकर वह घर पहुंची और बुधवार को महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply