बीकानेर में कोरोना की मार आज आएं 175 मरीज

Today there are 33 new positives reported in 1130 samples
Spread the love

बीकानेर। । जिले में कोरोना की मार कम होती नजर नहीं आ रही है। जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज 1578 सैम्पल में से 175 नये संक्रमित मिले है। बीकानेर, गंगाशहर, उपनी, नोखा, कोलायत सहित अनेक ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आए है। शहर में अभी त्यौहारी सीजन चल रहा है। इससे बाजारों में भारी भीड़ जमा हो रही है। इस भीड़ में आमजन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करने में लापरवाही बरत रहे है जिससे बीकानेर में कोरोना की चैन नहीं टूटी रही है। बल्कि बीकानेर में बड़ी संख्या में रोजाना कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। हालांकि जिला प्रशासन ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कड़े निर्देश दिए है लेकिन वे केवल मात्र निर्देश के और कुछ नहीं है। बाजारों में दुकानदारों से लेकर ग्राहक तक सभी बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बुधवार को बीकानेर में अब तक कुल आंकड़े 25383 तक पहुंच गए है। आज आई लिस्ट में छबीली घाटी,बड़ा बाजार,गोगागेट,चूंगी चौकी,सर्वोदय बस्ती,पुरानी गिन्नाणी,इन्द्रा कॉलोनी,सुभाषपुरा,लालगढ़,गंाधी कॉलोनी,पुलिस कंट्रोल रूम,वेटरनरी कॉलेज,समता नगर,भीनासर,कैलाशपुरी,रथखाना,अम्बेडकर कॉलोनी,सादुलगंज,तिलक नगर,जेएनवीसी,सिविल लाईन्स,के के कॉलोनी,सूरजपुरा,शिवबाड़ी,चेतक,गुरूनानक नगर,विवेकानंद स्कूल के पास,पवनपुरी,करणीनगर,रानीबाजार,सुदर्शना नगर,वल्लभ गार्डन,पटेल नगर,संस्कार स्कूल के पास,फड़बाजार,सुनारों की गुवाड,परदेशियां की बगेची,जेलवेल,जैन पीजी कॉलेज के पास,गंगाशहर रोड,कोटगेट,सिटी कोतवाली के पास,रांकावत भवन के पास,घडसीसर,गंगाशहर,धोबीतलाई,श्रीडूंगरगढ़,नोखा,रोडा,बरसिंहसर,यूजी व पीजी हास्टल,न्यू मेडिकल गल्र्स हास्टल,पीबीएम कैम्पस,सांवतसर,बागडी मोहल्ला,मोहता चौक,गोलछा मोहल्ला,रामपुरिया स्ट्रीट,साले की होली,शीतला गेट,नत्थूसर गेट के अंदर,दम्माणी चौक,धर्मनगर द्वार,नयाशहर थाने के पीछे,लखोटिया चौक,जस्सूसर गेट,पारीक चौक के मरीज शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply