


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार पुरानी लेन गंगाशहर सारड़ा चौक निवासी 22 वर्षीय श्याम भार्गव पुत्र शिवकुमार भार्गव ने फांसी लगा ली है। मृतक के पिता ने इस संदर्भ में अपने पुत्र को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का आरोप जे पी नाम के व्यक्ति पर लगाया है। बताया जा रहा है कि मृतक का इस व्यक्ति के साथ रूपयों का लेनदेन था और इसके लिये वह इसको परेशान कर रहा था। इस वजह से श्याम ने फांसी लगा ली।