


बीकानेर। डीएसटी की आसूचना व सहयोग से थाना सदर द्वारा 5 हजार 945 अवैध नैशीले कैप्सूल व 6 किलो डोडा-पोस्त सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी ईश्वर सिंह के निर्देशन में टीम सदस्यों जयकुमार उनि., पर्वत सिंह सउनि. मुकेश कानि. श्रीराम कानि. व डीआर पुनम की आसूचना व सहयोग से थाना सदर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए गंगानगर चौराहा बीकानेर के पास जगतार सिंह पुत्र जगन सिंह जाति जटसिख उम्र 39 साल निवासी चौकी भटिण्डा पंजाब के कब्जे से 5 हजार 945 अवैध नशीली गोलीयों को जब्त किया गया व गुरबाज सिंह पुत्र हरिसिंह जाति रायसिख उम्र 35 साल निवासी भांगचिड़ी पीएस लख्खेवाली पंजाब,मख्खन सिंह पुत्र चंदा सिंह जाति जटसिख निवासी चौकी भटिण्डा पंजाब के कब्जे से 6 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया गया । आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध नशीली गोलीयां व डोडा-पोस्त कहा से खरीदे गये व वह किस-किस को सप्लाई करते हैं इस सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं ।