बीकानेर : गुरुवार को इन क्षेत्रों में चार घंटे रहेगी बिजली कटौती

Spread the love

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07: 00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी। सुजानदेसर विलेज, सूरज विहार कॉलोनी, सलमनाथ टंकी के पास, राष्ट्रदूत प्रेस, गवर्नमेंट प्रेस रोड, ओल्ड फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, ओल्ड गिन्नाणी, रानी बाजार रोड 1 से 12, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, परदेसियों की बगेची, बागी नाड़ा, सुनारो की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेलवे वाशिंग लाइन, सूरज सिनेमा, नियर बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटरनरी हॉस्पिटल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन ब्रेड, हीरो हौंडा शो रूम, छिम्पो का मोहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायम नगर, नियर सिने मैजिक, भैरुजी मंदिर, जसनाथ चौक, पुनिया चौक, हनुमान मंदिर, नियर खतूरिया अवन खजांची भवन, चोपड़ा कटला, आर्य हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, रिलायंस फ्रेश वाटर वर्क्स, नियर रमेश इंग्लिश स्कूल, नियर जाट धर्मशाला, नियर चुना भठा, सेक्टर ्रअन्तोदय नगर, साले की होली. झंवरो का चौक।शाम 3 से 5 बजे तक गली न 1&2 रामपुरिया बस्ती।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply