6 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को किया रद्द

Rajasthan: 8 special trains canceled due to farmer agitation, many trains diverted
Spread the love

बीकानेर। किसान आंदोलन के कारण 06 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्त न किया जा रहा है।
किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं में परिवर्तन किया जा रहा है:-
द्दकरण
1. 04888 बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 09.11.20 को
2. 04887 ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन 10.11.20 को
3. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन 10.11.20 को
4. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 10.11.20 को
5. 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन 10.11.20 को
6. 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन 10.11.20 को
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 07.11.20 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 09.11.20 को लालगढ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply