


बीकानेर। जिले में लगाताार बढ़ रही कोरोना की पहली लिस्ट में आएं 85 पॉजिटिव उदयरामसर,पुरानी लेन गंगाशहर,रामदेव मंदिर के पीछे सुजानदेसर,रामा भवन चोपडा भवन,किसमीदेसर,गोपेश्वर बस्ती से तीन,इन्द्रा चौक से दो,पुराना बस स्टेण्ड के पास से दो,पुष्करणा स्कूल के पास,स्वामी मोहल्ला,गोकुल सर्किल के पास से दो,जेएनवीसी से छ:,खाजूवाला,बड़ा बाजार,नापासर से तीन,सर्वोदय बस्ती,रानीबाजार से चार,मेडिकल कॉलेज कैम्पस,तीसरी बटालियन आरएसी,प्रतापबस्ती,जस्सूसर गेट,गंगाशहर से दो,आचार्यों की घाटी से दो,व्यास पार्क के पास से तीन,त्रिपति अपार्टमेन्ट से तीन,के के कॉलोनी,सादुलगंज,नत्थूसर गेट,पूगल रोड,पटेलनगर,शिवबाड़ी रोड,कोचरों का चौक,डागा मोहल्ला,जेपीआर रोड,के के कॉलोनी से दो,विस्ताव नगर,आचार्य का चौक,पीबीएम,कोलायत,गिराजसर,बज्जू आदि के मरीज शामिल है।