


बीकानेर। बीकानेर में शनिवार को पहली ही लिस्ट में 89 पॉजिटिव सामने आएं है। इनमें सर्वोदय बस्ती,रामपुरा गली नं 9,उदयरामसर,बोथरा चौक गंगाशहर,बाबा रामदेव मंदिर के पास सुजानदेसर,गोपेश्वर बस्ती,डागा गेस्ट हाऊस के पीछे,सामुदायिक भवन के पास नोखा रोड,लेघा बाड़ी ,एमडीवी कॉलोनी से पांच,स्वामी मोहल्ला,ईदगाह बारी,बेदो का चौक,नत्थूसर गेट,सुभाषपुरा से दो,विवेकनगर,डूप्लेक्स कॉलोनी,राजमाता का नोहरा,वल्लभ गार्डन,कुचीलपुरा,यूपीएसी सात के पास,गांधी कॉलोनी,तिलक नगर से दो,इन्द्रपथ,हरिराम मंदिर के पास गिन्नाणी,रामपुरा गली नं 3,करणीनगर पुलिस कॉलोनी,पिंक मॉडल स्कूल के पास,जस्सूसर गेट से दो,नाल रोड,मुक्ता प्रसाद,वैद्य मघाराम कॉलोनी से दो,रजनी अस्पताल के पास,जवाहर नगर,सोनगिरी कुंआ,पन्द्रह नं स्कूल के पास,कोठारी अस्पताल के पास,मोहता चौक से दो,तेलीवाड़ा,पारीक चौक,कमला कॉलोनी,जेलरोड से छ:,रानीबाजार,इन्द्रा कॉलोनी,नोखा,करणीनगर,नाल,पवनपुरी से तीन,सुदर्शना नगर,गोपीनाथ मंदिर के पाास से तीन,पटेन नगर,त्यागी वाटिका,उस्ताबारी,गोविन्द नगर,नत्थूसर बास,कोटगेट थाना से आठ,साले की होली से दो,मरोठी सेठिया मोहल्ला,सुनारों की तीसरी गुवाड़ में दो मरीज शामिल है।