


बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणीनगर से कुछ लोगों ने मिलकर एक लड़की को बहलाफुसलाकर उसका अपहरण कर ले गये है। बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवरलाल पुत्र स्व.भगवानाराम धानका निवासी दूधवाखारा ने बीछवाल थाने में कमल लावा, देदाराम, पुष्पा, हिमांशु पूनम व दो अज्ञात जनों के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर धारा 366, 368 भादस के तहत मामला दर्ज कर उनि सुमन को दी गई।