


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में पांच जनों पर एक युवक की हत्या कर पानी की डिग्गी में डालने का मामला दर्ज हुआ है। मृतक के भाई भवानी सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति निवासी ग्राम नगासर ने ओमाराम पुत्र जवाराराम, मेघराज पुत्र बिश्नाराम,भवानी सिंह, ईश्वर सिंह, कालू सिंह उर्फ सांवत सिंह पुत्रगण उदयसिंह निवासी नगासर पर आरोप लगाएं है कि इन सभी लोगों ने मिलकर मेरे भाई को एकराय होकर पहले हत्या कर दी बाद में उसके शव को पानी के डिग्गी में डाल दिया। उसके भाई का शव रोही नगासर में पानी की डिग्गी में तैरता मिला। पुलिस ने सभी पर धारा 302, 201, 120बी भादस के तहत मामला दर्ज जांच मनोज शर्मा थानाधिकारी कर रहे है।