


बीकानेर। श्रीडूंगरढ़ कस्बे के बालू बास में ननिहाल आई एक 18 वर्षीय युवती शनिवार दोपहर से गायब है। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और मित्रों से यहां पूछताछ करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी भांजी 18 वर्षीय 2.30 बजे से घर से गायब है। परिजनों ने सभी जगह तलाश किया परन्तु युवती का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बीकानेर के जस्सूसर गेट निवासी दिनेश कुमार पर युवती को अपने साथ ले जाने का शक जाहिर किया है।