बीकानेर के आदित्य ने हासिल की जेईई में 119 वीं रैंक

Spread the love

बीकानेर। जेईई एडवांस का सोमवार को घोषित परिणाम में बीकानेर के मेधावी आदित्य तंवर ने नाम रोशन करते हुए अखिल भारतीय रैंक में 119 वां स्थान प्राप्त किया है। आदित्य तंवर ने जेईई मैन्स में भी 81 वीं रैंक हासिल की। आदित्य के पिता मनीष तंवर बजसि रामपुरिया जैन कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर है और उनकी माता पूजा तंवर एक कोचिंग क्लास में अध्यापन का कार्य कर रही है। तंवर के दादा जगदीश लाल तंवर भी आईजीएनपी से एक्सईएन पद से सेवानिवृत हुए है। आदित्य का कहना है कि उनका टारगेट आईआईटी की अच्छे संस्थान से डिग्री हासिल कर देश सेवा करना है। तंवर ने अपनी इस उपलब्धि के लिये अपने दादा,माता-पिता को प्रेरणादायक मानते हुए अपने गुरूजनों को इसका श्रेय दिया है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply