


बीकानेर। शहर में कोरोना का संक्रमण की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को पहली रिपोर्ट में ही 95 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 50 पॉजिटिव और सामने आए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार बुधवार को 174 जने ठीक हुए है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4915 पहुंच गई है। वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 102 हो चुकी है। अब जिले में 1013 एक्टिव केस है। इनमें कैलाशपुरी, नत्थूसर बास, बिन्नाणी चौक, एमपी कॉलोनी, रानीबाजार, बीछवाल, रामपुरा, ईदगाह बारी, विजय चौक, गोपेश्वर बस्ती, चौखूंटी, बेसिक कॉलेज, पुरानी गिन्नाणी, सादुलगंज, पवनपुरी, कोटगेट, सुजानदेसर, बीएसएफ कैम्पस से 7, जेएनवीसी, पारीक चौक, शांति नगर, उदासर, पांचू, धुपालिया, नोखा से दो, दफ्तरिया गली से कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।