


बीकानेर। बीकानेर के आर्मी केन्ट में एक सैनिक ने आज सुबह पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी मृग सदर थाने में ले.कर्नल दुष्यंत की ओर दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार खडगपुर पश्चिम बंगाल कं शंख मंडल गांव के सुगरता मौना ने केन्ट में आज सुबह 8.30 बजे के करीब फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली।