


जयपुर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक पद से आज ही सेवानिवृत हो रहे भूपेन्द्र सिंह यादव को राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है. यादव की बतौर आरपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति के लंबे समय से कयास लगाये जा रहे थे. आज उन कयासों पर राज्यपाल की मुहर लग गई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी निुयक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दीपक उप्रेती भी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यादव का बतौर राजस्थान पुलिस महानिदेशक अभी आठ माह का कार्यकाल बाकी था. लेकिन उन्होंने पिछले दिनों वीआरएस के लिये आवेदन किया था. उसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया था. वहीं यादव के स्थान पर अभी स्थायी पुलिस महानिदेशक की निुयक्ति नहीं की गई है. यादव की आरपीएससी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति के बाद अब डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार डीजी (क्राइम) एमएल लाठर को सौंपा गया है. इसके भी आदेश जारी कर दिये गये हैं.
डीजीपी के लिये लाठर का नाम तय माना जा रहा था
हालांकि यादव की आरपीएससी चेयरमैनशीप के साथ ही पहले एमएल लाठर को भी डीजीपी बनाये जाने की चर्चायें काफी रही. लाठर का नाम डीजीपी पद के लिये तय माना जा रहा था. लाठर जाट समाज से आते हैं. वे वरिष्ठता, कार्यशैली और जातिगत तथा राजनीतिक समीकरणों से अन्य अधिकारियों से दौड़ में सबसे आगे थे. आज उनके नाम पर भी डीजीपी पद की मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है.