


बीकानेर। दीपावली की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। भाई -बहन की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर की है। जहां दीया जलाते वक्त डिग्गी में बहन डूब गई। बहिन को बचाने के लिए भाई डिग्गी में उतरा तो वह भी डूब गया। ऐसे में दोनों भाई-बहन की मौत हो गई।