बीकानेर प्रीमियर लीग में प्रेम क्लब व फे्रण्डस क्लब सयुंक्त विजेता

tournament
Spread the love

tournament

बीकानेर। स्थानीय मोहल्ला विकास समिति माजीसा की बाड़ी की ओर से डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में बीकानेर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। आयोजनकर्ता अजय सिंह सोलंकी व सुमित राजपुरोहित ने बताया कि 18 सितम्बर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में जिले भर की 46 टीमों के 550 खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। फाइनल मुकाबला प्रेम क्लब व फ्रेण्डस क्लब के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमें सयुंक्त विजेता रही। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्रीगंगानगर के इस्माइल को 1100 रूपये ओर ट्रॉफी दी गई। इसी तरह बेस्ट बॉलर शानू क्लब के राजसिंह, बेस्ट बेस्टमैन मुरली मनोहर क्लब के मनमोहन को दिया गया। मुख्य अतिथि गंगा गोल्डन जुबली के अध्यक्ष करणीसिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी करण प्रताप सिंह, वार्ड नं. 13 के पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत, अलर्ट भारत के प्रतिनिधि व रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे वर्कशॉप से एल के चावला, पंजाब टेलीकॉम से गुरूदयाल डांग, पत्रकार अनिल रावत ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वीरेन्द्र सिंह चावला का सहयोग रहा। मंच का संचालन अरूण सक्सेना ने किया। अलर्ट भारत न्यूज पोर्टल की ओर से प्रतियोगिता में संयुक्त रुप से विजेता टीम को 5100 रुपये का चैक भेंट किया गया। वहीं फाइनल की दोनों टीमों सहित 50 मास्क वितरित किए गए। आयोजन कमेटी की ओर से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित होने पर 8-8 हजार नकद पुरस्कार व ट्रॉफी भी भेंट की गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply