


बीकानेर। जिले में चोरी व लूट की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। बेलगाम अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसे लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में देर रात चैन स्नैचिंग की घटना हुई। जिसमें अज्ञात बाइक सवार राह चल रहे विष्णु बोहरा के गले से सोने की चैन खींचकर ले भागे। भट्टड़ स्कूल के पास अचानक हुई इस घटना से बोहरा सकते में आ गये। हालांकि उन्होंने हल्ला भी मचाया। लेकिन तब तक बाइक सवार तेज गति से निकल चुके थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी खंगाले की कोशिश की।