


बीकानेर। बीकानेर में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले से लग रहा है कि अब जिला कोरोना के संक्रमण से जकड़ता जा रहा है। दिन प्रतिदिन नये मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 119 नये मामले रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर अब आंकड़ा 7206 हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 5716 जने ठीक होकर अपने घर जा चुके है। वहीं 114 जनों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इस समय एक्टिव केस 1257 है। मीणा ने बताया कि जिले में पहली ही लिस्ट में आएं 119 पॉजिटिव रेलवे स्टेशन के पास,भीनासर,सिटी कोतवाली के पास,गला मंडी,तिलक नगर,अत्योदय नगर,44नं कोठी के सामने,करणी नगर से दो,महिला मंडल के सामने,पुष्करणा स्कूल के पास से दो,मुरलीधर व्यास नगर से तेरह,बेसिक स्कूल के पास,बाबा रामदेव पार्क के पास,जवाहर नगर से चार,नत्थूसर गेट से दो,शिव मंदिर के पास,सर्वोदय बस्ती,स्वामियों का मोहल्ला,सादुलगंज से दो,कुम्हारों का बास,वार्ड 19 खाजूवाला,कोठारी अस्पताल के पीछे,रामपुरा बस्ती,सोनी सिंगी चौक,रानीबाजार,लालाणी व्यासों का चौक,ईदगाह बारी से दो,पूगल रोड,सुदर्शना नगर से तीन,रघुनाथ कुंआ,साले की होली,विश्वकर्मा गेट,जेलवेल से पांच,नत्थूसर गेट के बाहर,सेवगों का चौक से तीन,उस्ता बारी,गोकुल सङ्क्षर्कल के पास,राजरंगों की गली,हनुमान हत्था से दो,रथखाना कॉलोनी,चौधरी कॉलोनी,पुरानी लेन गंगाशहर,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर,चोपड़ा बाड़ी,मैन बाजार गंगाशहर,श्रीरामसर,रामदेव कॉलोनी,पारीक चौक,गौतम चौक,भठ्ठडों का चौक,मोमासर,शनिधर मंदिर,जेएनवीसी से छ:,बीछवाल थाना,दसवीं बटालियन से तीन,बल्लभ गार्डन,अशोक नगर,कबीर आश्रम,नोखा,रावतसर,पवनपुरी से दो,धर्मनगर द्वार,नोखा वार्ड 30 से दो,वार्ड 11 से दो,वार्ड 13,हिम्मटसर वार्ड 11,वार्ड 3,कोलायत,झझू,गिराजसर,श्रीडूंगरगढ़ की वसुन्धरा कॉलोनी,श्रीडूंगरगढ,कालूबास वार्ड 27,वार्ड 15 बिग्गा बास,पटेल नगर,तेलीवाड़ा से दो व तीन अन्य शामिल है।