बलिदान दिवस पर बोहरा को किया याद

Spread the love

बीकानेर। 20 दिसम्बर 1999 के दिन गौवंश से भरे केन्टेनर को कत्ल खाने ले जाने का विरोध करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गौभक्त शहीद मुरलीधर बोहरा पूर्व शिवसेना राज्य प्रमुख राजस्थान की पुण्यतिथि पर बीकानेर टीम ने गांधी पार्क में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी एंव गाय माताओं को गुड खिलाकर उस गोभक्त को याद किया कोरोना काल को देखते हुवे ज्यादा भीड़ ना करते हुए। मुख्य कार्यकरणी प्रमुख एंव सदस्यों द्वारा कार्यक्रम सम्पन किया। जिसमें शिव सेना जिला प्रमुख संजय साँखला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, संगठक मंत्री नवीन अग्रवाल, समन्वयक मंगल जोशी, हेमंत ,पुखराज मनोज कर्ण प्रताप नवल सांखला संजय गहलोत नंदकिशोर ओर देवकिशन आदि ने मोन व्रत रखकर श्रधांजलि दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply