अवैध हथियार बेचने गए सगे भाई,खरीदार के साथ पकड़े गए

Spread the love

बीेकानेर। बीकानेर के सगे भाई श्रीगंगानगर में हथियार बेचने गए और वहां अमृतसर से आए खरीदार के साथ पकड़े गए। उनसे दो पिस्टल और मैग्जीन बरामद हुई है। श्रीगंगानगर के सदर थाना एसएचओ हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार देर शाम को पदमपुर बाइपास पर संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना मिली थी।
पुलिस वहां पहुंची और बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के करणीमाता मंदिर के पास निवासी 20 वर्षीय मालचंद नाई, उसके 15 वर्षीय नाबालिग भाई के साथ तथा अमृतसर के मजीठा रोड की नेहरू कॉलोनी निवासी 41वर्षीय दलजीतसिंह से दो पिस्टल मय मैगजीन बरामद किए गए। तीनों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कियागया।नाबालिग के अलावा दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 21 नवंबर तक रिमांड पर लिया गया है। बीकानेर निवासी मालचंद नाई अपने भाई के साथ दोनों पिस्टल की डिलीवरी देने श्रीगंगानगर गया था। दलजीतसिंह इनक ो खरीदने पहुंचा था। बीकानेर से आए युवक ट्रैवलर, हथियार तस्करी के बड़े आरोपी अभी पर्दे के पीछे, बेनकाब करने के प्रयासपुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में बीकानेर के युवक खुद बड़े तस्कर नहीं हैं। ये किसी बड़े तस्कर के कहने पर यहां हथियारों की डिलीवरी देने आए थे। इसके बदले इनको मामूली रकम का लालच दिया गया था। इनहथियारों को यूपी से बीकानेर लेकर आने और आगे बेचने वाले गिरोह के मुखिया का अभी पता नहीं चल पायाहै। गिरफ्तार मालचंद नाई से पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि ये हथियार उसको किसने यहां लेकर आनेको दिए थे। इसके बाद इस गिरोह की जड़ें खंगाली जाएंगी।
अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड जुटा रही पुलिस
एसएचओ हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि मालचंद नाई के पिता हेयर ड्रेसर की दुकान करते हैं। आरोपी नेपढ़ाई भी बीच में ही छोड़ रखी है। वह कभी-कभार अपने पिता की दुकान पर जाता है लेकिन उसके पास कोईस्थाई काम नहीं है। उधर, अमृतसर निवासी दलजीतसिंह खेतीबाड़ी का काम ही करता है। लेकिन उसकेआपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जारहा है।
ट्टहथियारों की तस्करी का धंधा गंभीर और खतरनाक कारोबार है। अवैध हथियार आम नागरिकों पर आपराधिकवारदातों के लिए ही खरीदे बेचे जाते हैं। जिला पुलिस इस गिरोह के आखिरी छोर तक जाकर आरोपी पकड़ेगीताकि जिले में शांति व्यवस्था में खलल नहीं पड़े।
-राजन दुष्यंत, एसपी, श्रीगंगानगर।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply