


बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से चोरी की वारदातें हो रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया है। अभी कुछ ही दिन पहले कोटगेट थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने सात लाख के कूलर व वांशिग मशीनें चोरी कर ले गये उनका आज तक पता नहीं चला है। अब चोरों ने नयाशहर व बीछवाल थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में रामदयाल सिंवर पुत्र हरिराम के घर में अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर ताले तोड़कर घर का सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने रामदयाल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज जांच ओमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक को दी गई है। वहीं बीछवाल थाना क्षेत्र के आरसीपी कॉलोनी में रहने वाले विकास मीना पुत्र रामेश्वर प्रसाद, हाल सहायक अभियंता मकान नंबर 3/12 में रहते है। अज्ञात चोर ने उनके घर में प्रवेश कर घर में लगी एसी, एलईडी, प्रेस व अन्य सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने विकास मीना की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज जांच जोधाराम हैडकानि को दी गई है।