


बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में अभी-अभी सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इत्तला मिलते ही जामसर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार जामसर बॉर्डर के पास ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में प्रेमसिंह पुत्र मोतीसिंह उम्र 23 की मौत हो गई।