


बीकानेर। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी का रास्ता रोककर काले झंडे दिखाने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। पुलिस ने इस मामले में पकड़ एबीवीपी नेता 21 वर्षीय काननाथ सिद्ध पुत्र श्रवणनाथ की रिहाई की मांग को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे है। काननाथ के समर्थन में उसके साथी रिहाई मांग पर अड़े है और राज्य सरकार व मंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मंत्री भाटी जयपुर रोड़ एक कॉम्पलेक्स के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से निकलते वक्त एबीवीपी नेता ने अपने तीन साथियों के साथ मंत्री की गाड़ी रोक दी और काले झंडे दिखाए। पुलिस ने काननाथ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि काननाथ छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुके है।