


बीकानेर। जिले के दो अलग अलग पुलिस थाने में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की कार्यवाही कर करीब 45 किलो डोडा-पोस्त को पकड़ा। जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह के निर्देशन में टीम सदस्यों जयकुमार उनि,धारा सिंह कानि, बिट्टु कुमार कानि,मुकेश कानि,व डीआर पुनम की आसूचना व सहयोग से आज थाना जामसर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए लूणकरणसर हाईवे पर गाड़ी में अवैध डोडा-पोस्त ले जा रहे शैतानराम पुत्र अर्जुन राम उम्र 38 साल जाति विश्नोई(भादु) निवासी विश्नोईयों का चक धधो पीएस फलौदी जोधपुर व धर्मेन्द्र पुत्र बुध सिंह कुम्हार उम्र 22 साल जाति क ुम्हार निवासी गुमानपुरा पीएस डेंचू जोधपुर के कब्जे से 36 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त व एक स्विफ्ट गाड़ी नम्बर आरजे 43 सीए 0018 को जब्त किया गया । आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में अवैध डोडा- पोस्त कहा से खरीदा गया व किस-किस को सप्लाई करते हैं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं।