60 वर्षीय महिला के गले से खींच ले गये  चेन

Spread the love

बीकानेर। सुबह की सैर से लौटी महिला के गले से चेन खींच ले गये एम80 सवार , गंगाशहर थाना क्षेत्र में विद्या भारती स्कूल के पीछे रविवार प्रात: सुबह की सैर से लौटी एक 60 वर्षीय महिला बसंती मारु के गले से दो अज्ञात स्कूटी सेवार चेन छीन कर भाग गए। अचानक हुई इस घटना के बाद महिला ने चोर-चोर शोर मचाया तो क्षेत्र के कुछ लोग मौके पर जमा हो गए मगर स्कूटी सवार युवकों को कोई रोक नहीं पाया।

पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि रविवार सुबह वह सुबह की सैर कर घर लौटी और घर के आगे बैठने ही वाली थी कि उसके पीछे से दो लड़के जो एम80 पर सवार थे आये और उन्होंने गले पर हाथ डालकर गणेश जी की मूर्ति का पहना हुआ उसका डोरा खींच लिया और उसे लेकर भाग गए।महिला ने बताया कि वह चेन स्रैचरों के पीछे भागी, शोर मचाया, रोड लाइट बंद थी, अंधेरा था, कुछ लोग एकत्र भी हुए, एक रिश्तेदार युवकों के पीछे भी भागा मगर चेन स्रैचर बचकर भाग गए। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है।पीड़िता से रिपोर्ट ली जा रही है। वारदात स्थल के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply