


जयपुर। प्रदेश कांग्रेस की संभावित कार्यकारिणी को लेकर मंथन जारी है। कार्यकारिणी के नामों को लेकर शनिवार रात दिल्ली पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के बीच देर रात तक चर्चा होने के बाद रविवार को फिर दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी अजय माकन के फिरोजशाह रोड स्थित आवास पर शुरू हुई इस बैठक में कार्यकारिणी के नामों को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा हुई। जिसके बाद कार्यकारिणी की सूची मंजूरी के लिए कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को भेजी जाएगी। कार्यकारिणी के नामों पर चर्चा करने के बाद डोटासरा आज शाम वापस जयपुर लौट आएंगे।कार्यकारिणी को अंतिम रूप देने के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के सुझाव भी कार्यकारिणी में लिए जाएंगे। संभावित कार्यकारिणी में अपने समर्थकों को एडजस्ट कराए जाने को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी प्रदेश प्रभारी अजय माकन को सूची सौंपी है। सूची में तीन दर्जन नाम बताए जा रहे हैं। इसे लेकर पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट और अजय माकन के साथ रविवार को बैठक हुई। हालांकि पायलट की ओर से सौंपी गई सूची में से कितने नाम कार्यकारिणी में एडजस्ट किए जाएंगे, इसे लेकर चर्चाओं का दौर तेज है।