


बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दाऊजी रोड स्थित रामजी दूध-दही फैक्ट्री पर पहुंची, जहां सैंपल लिये गए। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा रामजी दूध-दही भंडार से सैंपल लिये गए है, जिनको लैब में भेजकर जांच करवाई जाएगी, जांच में क्या परिणाम निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से आगामी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि त्योंहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लगातार मिलावटखोरी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है और जहां से भी शिकायत मिल रही है वहां टीम पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दे रही हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील है कि किसी को कहीं पर मिलावटी या नकली खाद्य पदार्थ बेचता हुआ दिखाई दे रहा है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देवें, इनाम दिया जाएगा और नाम भी गुप्त रखा जाएगा।