


बीकानेर। शहर व गांव में कोरोना संक्रमण की बढ़ती तादात के बीच आज 103 नये मामले सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से सात,नाल बड़ी,नवज्योति कॉलोनी,सिटी कोतवाली के पास,ओसवाल पंचायत के पास,नई लेन गंगाशहर,नोखा रोड़,पुरानी गिन्नाणी से चार,नयाशहर थाना,पाबूबारी के अंदर,पारीक चौक,पटेल नगर से दो,पवनपुरी से दो,पूगल फांटो से दो,पुष्करणा स्टेडियम के पास,रेलवे कॉलोनी,राजलदेसर,रामपुरा बस्ती,रानीबाजार से दो,रानीसर बास,रवि विहार,रावतों का मोहल्ला,रोशनीघर,सदर थाना,सादुल कॉलोनी से दो,सागर,समता नगर,सेवगों का मोहल्ला,शिव नगर,शिव बाड़ी,शिवा बस्ती,सोनारों की गुवाड़,सोनगिरी कुंआ,सुदर्शना नगर से चार,सुजानदेसर रोड,सुराणा मोहल्ला से तीन,सूरसागर,सुथारों की बड़ी गुवाड़,तेलीवाड़ा,तिलकनगर से पांच,यूजी हास्टल,उस्ताबारी से तीन,वकीलों की गली,विवेक नगर,कैलाशपुरी,आचार्य चौक से दो,अमरपुरा,अन्त्योदय नगर,बड़ी गुवाड़,बागड़ी मोहल्ला,बजरंग कॉलोनी से तीन,बंगलानगर,बरसिहसर,सिटी कोतवाली के पीछे,भठ्ठडों का चौक से पांच,भुट्टों का चौक,बीदासर,बिस्सों का चौक,बीओबी गंगाशहर,बीएसएफ कैम्पस से पांच,करणीनगर से दो,छबीली घाटी,छत्तगरगढ़,चौखूंटी फाटक के पास,डागा सेठिया चौक,दम्माणी चौक से दो,ढढों का चौक,डूंगरगढ़,फडबाजार,गाढवाला,गांधी नगर,गंगाशहर से चार,गोगागेट से तीन,गोरखनगर से तीन,हनुमान हत्था,हनुमान नगर से तीन,इन्द्रा कॉलोनी से दो,इन्टर्नल हास्टल,जेएनवीसी,कोचरों का चौक,कमला कॉलोनी,करनाणी मोहल्ला,करणीनगर से दो,खाजूवाला,कीर्ति स्तंभ,लालगढ़ व लूणकरणसर के मरीज शामिल है।